फीचर्डस्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

maccullumक्राइस्टचर्च। न्‍जीलैंड क्रिकेट टीम ने हागले ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में सोमवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेल रही श्रीलंकाई टीम को 407 रनों पर समेट दिया। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 441 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका की पहली पारी 138 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह मेजबान टीम को जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 30.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। केन विलियमसन 31 और रॉस टेलर 39 रनों पर नाबाद लौटे। कीवी टीम ने टॉम लैथम (17) और हामिश रदरफोर्ड (10) के विकेट गंवाए। टेलर ने 63 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए जबकि विलियमसन ने 75 गेंदों का सामना किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 64 रन जोड़े।
श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 293 रन बनाए थे। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 53 और थिरांडू कौशल पांच रनों पर नाबाद लौटे थे। मैथ्यूज 66 रनों के निजी योग पर आउट हुए जबकि थिरांडी सिर्फ 12 रन बना सके। मैथ्यूज की 127 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है। विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने ने 23 और शमिंदा इरांगा ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। प्रसन्ना ने 38 गेंदों पर तीन चौके लगाए जबकि इरांगा ने अपनी नाबाद पारी में 62 गेंदों पर सात चौके लगाए। सुरंग लकमल ने भी 16 रनों का योगदान देते हुए अपनी टीम को पारी की हार के संकट से उबारा। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी ने चार-चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए 195 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कप्तान ब्रेंडन मैक्लम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपनी इस पारी के दौरान मैक्लम ने 74 गेंदों पर शतक पूरा किया था। मैक्लम न्यूजीलैंड ने की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button