पत्नी के सामने युवक को गोली से उड़ाया
नैनी थाना क्षेत्र के करबला मुहल्ले में रहने वाला मो. हुसैन पुत्र स्व. रफीक अहमद विक्रम चलाता था। शाम करीब छह बजे वह पत्नी बीवी के साथ कॉटन मिल तिराहे के निकट एक दुकान पर मोबाइल का चार्जर लेने गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने फाय¨रग कर दी। गोली लगते ही हुसैन सड़क पर गिर पड़ा तो हमलावर भाग निकले। आनन-फानन जख्मी हुसैन को नैनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में हालत गंभीर होने पर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में परिजन भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस के सामने आरोप लगाया कि नैनी निवासी शल्लन मौलाना ने गोली मारी है। वह मृतक के छोटे भाई हसीन पर भी फायर झोंक चुका है। फिलहाल इंस्पेक्टर नैनी अवधेश प्रताप और सीओ करछना बृजनंदन राय समेत पुलिस टीम घटना की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।