अपराध
पत्नी को इस हालत में देख पति रह गया हैरान

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
नई दिल्ली; जयपुर माणक चौक थाना क्षेत्र में 19 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात शिल्पादास नाम की विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। जानकारी मुताबिक करीब एक साल पहले ही उसकी शादी विद्युतदास से हुई थी। विद्युतदास जौहरी बाजार में नगीनों का काम करता है। देर रात विद्युतदास जब घर आया तो पत्नी को न पाकर इधर-उधर देखा। काफी देखने के बाद नहीं दिखी तो वह ऊपर के कमरे में देखने गया जहां उसकी पत्नी फंदे से लटकी मिली। पत्नी को इस हालत में देख पति के होश उड़ गए और उसने तुंरत पुलिस में इस बात की शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को उतार पोस्टमार्टम के भेज फांसी लगाने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।