लखनऊ

पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमाने के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी : सशक्त सिंह

लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से 5 दिवसीय पत्रकारिता ‘ टेक्निकल वीडियो और फोटो एडिटिंग ’प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को तकनीकि गुर सिखाते हुए टेक्निकल वीडियो और फोटो एडिटिंग के लिए उपयोग होने वाले एडोब प्रीमियर प्रो और एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की बारीकियों को समझाया गया। कार्यशाला का संचालन रूपम सक्सेना ने किया इन्होने पत्रकारिता के छात्र- छात्राओं को फील्ड पर आने वाली चुनौतियों के लिए तकनीकी ज्ञान दिया। कार्यशाला के आखिरी दिन कॉलेज प्रबंध निदेशक ने पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग तकनीकि युग है, और कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के लिए नये-नये साफ्टवेयर आ रहे हैं, अगर आप इस क्षेत्र में अपना नाम कामना चाहते हैं तो सभी सॉफ्टवेयर को समझना आवश्यक है तथा साथ ही उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर पर आपको खुद अपना हाथ जमाना होगा इसके लिए अभ्यास बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संग कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, पूजा पाठक, डॉ. रेखा सिंह, ऐश्वर्या चतुर्वेदी, सिद्धार्थ राजेंद्र, प्रिया गौड़ और टेक्नीकल एक्सपर्ट राबिन सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button