फीचर्डराष्ट्रीय

पप्पू यादव की तबियत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाये गये

06-1446782548-pappu-yadav-4दस्तक टाइम्स/एजेंसी-बिहार : पटना। मधेपुरा सांसद पप्पू यादव की तबीयत अचानक खराब होने के बजह से पप्पू यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के बजह से उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पप्‍पू यादव का रक्‍तचाप चिंताजनक स्थिति में है। वह बार-बार घट कर खतरे के स्तर तक पहुंच जा रहा है। यही कारण है क पूर्णियां से सिल्‍लीगुड़ी के दो घंटे के रास्‍ते के रिस्‍क को देख डाक्‍टरों ने उन्हें सिल्‍लीगुड़ी ले जाने से मना कर दिया है। दिल्‍ली के कार्डियोलाजिस्‍ट इलाज कर रहे डाक्‍टरों के साथ पल-पल की टेलीफोन से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दिल्‍ली ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की पूर्णियां में लैंडिंग की अनुमति लेकर अनुमति मिलते ही दिल्‍ली में एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा दिया गया है। पढ़ें- बिहार का exit poll आपको बताते चले कि बुधवार शाम पप्पू यादव अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान सीने में दर्द के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में पप्पू यादव का इलाज चल रहा था। लेकिन हालत गंभीर होने के बजह से उन्हें दिल्ली भेजा गया। वही डाक्टरों ने बताया कि पप्पू यादव का ब्लड प्रेशर अचानक काफी नीचे चला गया, जिससे यह समस्या हुई है।

Related Articles

Back to top button