ज्ञान भंडार
पर्यावरण बस योजना के लिए प्राइवेट बसों का रजिस्ट्रेशन शुरू
बता दें कि पिछले बार दिल्ली सरकार ने 15 दिन के लिए स्कूली बसों की करीब 1800 बसों को डीटीसी के साथ शामिल करके सड़को पर उतारा था लेकिन इस बार योजना में स्कूली बसों का शामिल नही हो रही है। यही वजह है कि 15 दिन के लिए परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्राइवेट सीएनजी बसों का पंजिकरण शुरु किया जा रहा है।
बसों का पंजिकरण दिल्ली परिवहन निगम में किया जाएगा। ये पंजिकरण 28 मार्च से लेकर 14 मार्च तक चलेगा। इस बार बसों की किल्लत दिल्ली सरकार के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। स्कूली बसों का शामिल ना होने से सरकार की थोड़ी मुश्किले बढ़ गई है।
वहीं दिल्ली अनुबंध परिवहन एसोसिएशन भी सरकार के रवैये से थोड़ा नाराज है। एसोसिएशन के मुताबिक पिछले बार उन्हे अपनी पेयमेंट के लिए काफी चक्कर काटने पड़े थे। हालांकि परिवहन मंत्री गोपाल राय का दावा है कि वो जनता को कोई भी परेशानी नही होने देंगे, दूसरे चरण में शुरु होने जा रही ऑड-ईवन योजना में बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पहले कि तरह ही सुविधा मिलेंगी।