टॉप न्यूज़

पर्रिकर ने आईएएफ-एचएएल ई-पोर्टल लांच किया

prबेंगलुरू। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक ई-पोर्टल लांच किया। पर्रिकर ने इस मौके पर कहा, ‘‘यह पोर्टल हितधारकों को विश्वसनीय सूचना उपलब्ध कराएगा और समय की बचत करेगा तथा विभिन्न स्तरों पर होने वाली कई बैठकों की संख्या को कम करने में मदद करेगा।’’ वायुसेना के उप डिप्टी चीफ एयर मार्शल एस.बी.पी. सिन्हा ने कहा कि यह पोर्टल वायुसेना और एचएएल के बीच बेहतर तालमेल के लिए सूचनाओं के सुरक्षित आदान-प्रदान, पारदर्शिता और तेज निर्णय निर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा देगा। पोर्टल से लंबी अवधि के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी और मरम्मत चक्र का समय घटेगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा वायुसेना को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं में लगने वाला समय भी घटेगा।

Related Articles

Back to top button