पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकतर राष्ट्रीय समाचार चैनलों को कांग्रेस से मदद मिलती है। पर्रिकर पणजी से 5० किलोमीटर दूर क्वेपेम तहसील में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मीडिया में कुछ दिनों पहले विपक्षी नेताओं के हवाले से यह खबर प्रकाशित की गई थी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हाल में नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के दो विधायक शराब पीकर लड़ रहे थे। पर्रिकर ने कहा ‘‘मैं दिल्ली के इन समाचार चैनलों से पूछना चाहता हूं कि आपको लाभ कहां से मिलता है? मुझे पता है कि उन्हें सारा धन कांग्रेस से मिलता है। वित्तीय रूप से कोई भी चैनल लाभ में नहीं चल रहा है।’’ नव वर्ष के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भी पर्रिकर ने मीडिया से सकारात्मक खबर प्रकाशित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि आखिर गोवा के अखबारों ने दो विधायकों के कथित झगड़े पर लिखकर अपना वक्त क्यों जाया किया? पर्रिकर ने कहा ‘‘क्या उनके पास प्रकाशित करने के लिए अच्छा कुछ भी नहीं है? कोई निहित स्वार्थ है। इस सरकार के सत्ता में आने पर निहित स्वार्थ समाप्त हो गए हैं। मुझे आ>र्य होता है कि पिछली सरकार को बिना कोई काम किए अखबरों में कितनी जगह मिली।’’ 18 जनवरी की सुबह नई दिल्ली के गोवा निवास में कथित झगड़े के लिए आलोचना झेल रहे सेंगुएम के विधायक सुभाष फलदेसाई ने कहा कि वह सीढ़ी से गिर गए थे। फलदसाई ने कहा ‘‘गोवा की मीडिया भ्रष्ट है और सिंडिकेट की तरह काम करती है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मुझे घुटने और हाथ में चोट लगी। मैंने इसे संवाददाताओं को दिखाया। लेकिन उन्होंने इसे प्रकाशित नहीं किया क्योंकि मीडिया बिक चुकी है।’’