पांच साल बाद लौटे पति को घर में नहीं मिली एंट्री, बीवी ने पहले करवाया HIV टेस्ट
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने परदेस से कमाकर वापस लौटे पति को यह कहकर घर में एंट्री नहीं दी कि वह पहले अपना एचआईवी टेस्ट करवाए। इसमें पास होने के बाद ही उसे घर में एंट्री मिल पाएगी।
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके का रहने वाला एक युवक पांच साल पहले अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही कमाने के लिए गुजरात घर से चला गया था। इतने लंबे समय बाद वह बीते रविवार दोपहर को अपने घर पहुंचा, लेकिन उसकी बीवी ने शुरुआती बातचीत के फौरन बाद ही उससे कहा कि वह पहले एड्स की जांच करवाए। इसमें पास होने के बाद ही वह उसके साथ रहेगी।
शुरुआत में बीवी के मुंह से ऐसी बात सुनकर युवक को उसपर काफी गुस्सा आया, लेकिन जब उसकी बीवी ने उसे प्यार से समझाया तो वह मान गया। इसके बाद दोनों साथ में मेडिकल कॉलेज गए। यहां पहुंचने पर पति ने भी अपनी बीवी से एचआईवी जांच करवाने की बात कही। यह वाकया देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
हालांकि, बाद में मियां-बीवी दोनों ने अपना-अपना एचआईवी टेस्ट करवाया। रिपोर्ट भी दोनों की निगेटिव आई। रिपोर्ट देखकर दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई और खुशी-खुशी दोनों वापस घर लौट गए।