स्पोर्ट्स

पाक टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक एक मैच के लिए हुए निलम्बित

misbah-ul-haq_564814b51d950दूसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माने से घिरे पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक को आईसीसी ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है. बता दें कि आईसीसी की नियम के अनुसार एक वर्ष में अगर किसी कप्तान पर दो बार स्लो ओवर के लिए जुर्माना लगता है, तो वह एक मैच के लिए निलम्बित हो जाता है. उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च टेस्ट में स्लो ओवर के लिए मिस्बाह के मैच फीस से 40 फीसदी और टीम के बाकी खिलाड़ियों के मैच फीस से 20 फीसदी रकम काट ली गई.

मिस्बाह पर इसके पूर्व इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त महीने में खेले गए ओवल टेस्ट में भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लग चुका है और अधिक पीछे जाएं तो 2012 में भी मिस्बाह को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने एक मैच के लिए सस्पेंड किया था.

इस निलंबन के कारण मिस्बाह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. वैसे मिस्बाह पहले ही अपने ससुर की मौत के बाद पाकिस्तान लौट चुके हैं और हेमिल्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे.

Related Articles

Back to top button