आखिर किस मुश्किल में फंसे रोहित शर्मा, जाने पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है. पहले टेस्ट के बाद कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम में शामिल किये गए थे लेकिन फिटनेस टेस्ट के चलते वो आखिरी दो टेस्ट ही खेल सकेंगे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सिडनी के होटल में 14 दिनों तक आइसोलेट रहेंगे जिसमे से उनके 5 दिन हो चुके है.
वहीं एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सिडनी में कोरोना की बढ़ते मामलों के बाद भी रोहित शर्मा सिडनी में ही आइसोलेशन पूरा करेंगे. हालांकि सिडनी में कोरोना के केस जिस तेजी से बढ़ने लगे उससे ये तक कहा जा रहा है कि टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में होगा. इस बारे में बीसीसीआई के एक मेंबर ने कहा कि वो सिडनी में सुरक्षित है और बायो सिक्योर बबल में है.
भारतीय बोर्ड और टीम प्रबंधन लगातार उनके संपर्क में हैं. हां आपात स्थिति होने पर उन्हें सिडनी से बाहर निकालना हो तो हम तैयार है. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट सही दिशा में है और तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में जबकि अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।