राज्य
पापा का हाथ थामे स्कूल जा रही थी 4 साल की बेटी, एक कदम पीछे छूटी तो क्रेन ने कुचल दिया
जयपुर।जयपुर के मालवीय नगर में पापा के साथ स्कूल जा रही एक बच्ची को क्रेन ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल के सामने ही ऐसी घटना के बाद काफी देर तक माहौल खराब हो गया।यह हुआ मामला…
– सेंट एंसेल्म्स स्कूल की यह साढ़े चार साल की बच्ची सानवी पिता धर्मसिंह मीणा के साथ रोड क्रॉस कर रही थी।
– पिता ने सड़क के दूसरी ओर सरस डेयरी बूथ के पास अपना वाहन खड़ा कर बेटी को रोड क्रॉस कराते हुए स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे।
– बेटी का स्कूल बैग भी पिता ने अपने कंधे पर टांग रखा था।
– स्कूल के सामने से ही जब वह पिता का हाथ पकड़कर रोड क्रॉस कर रही थी, तो एक ओर से क्रेन आ रही थी।
– इसी दौरान पिता तो डिवाइडर पर चढ़ गए, लेकिन बेटी एक कदम पीछे छूट गई।
– इसके बाद वह नहीं उठी। क्रेन ने पलक झपकते ही उसे लील लिया और उसकी मौत हो गई।
– बच्ची की मौत के बाद यहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और क्रेन को रुकवा लिया गया।
– पुलिस ने फिलहाल क्रेन को जब्त कर थाने पर रखवा दिया है।
– घटनास्थल के पास ही मालवीय नगर पुलिस थाना भी है।
– इसी दौरान पिता तो डिवाइडर पर चढ़ गए, लेकिन बेटी एक कदम पीछे छूट गई।
– इसके बाद वह नहीं उठी। क्रेन ने पलक झपकते ही उसे लील लिया और उसकी मौत हो गई।
– बच्ची की मौत के बाद यहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और क्रेन को रुकवा लिया गया।
– पुलिस ने फिलहाल क्रेन को जब्त कर थाने पर रखवा दिया है।
– घटनास्थल के पास ही मालवीय नगर पुलिस थाना भी है।
इसी साल लिया था बच्ची ने एडमिशन
– स्कूल संचालक के अनुसार इस बच्ची सानवी ने इसी साल स्कूल में एडमिशन लिया था।
– बच्ची काफी होशियार और समझार थी, लेकिन वो अब नहीं रही।
– बच्ची काफी होशियार और समझार थी, लेकिन वो अब नहीं रही।
बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं पिता
– सानवी पुत्री धर्मसिंह मीणा गैटोर रोड सिद्धार्थ नगर निवासी थी।
– पिता धर्मसिंह मीणा को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं।
– पिता धर्मसिंह मीणा को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं।
ये बोले स्कूल संचालक
– स्कूल संचालकों का कहना था कि उनकी ओर से कई बार पुलिस को बोला गया है कि यहां कांस्टेबल लगा दें, ताकि बच्चों की सुरक्षा हो सके।
– इसके बदले जो भी राशि चुकानी होगी वे चुका देंगे, लेकिन ऐसी व्यवस्था नहीं कराई गई।
– इसके बदले जो भी राशि चुकानी होगी वे चुका देंगे, लेकिन ऐसी व्यवस्था नहीं कराई गई।
फोटो : राजकुमार शर्मा