स्पोर्ट्स

पिता के गुजरने के अगले दिन राशिद ने लिए 2 विकेट

30 दिसंबर को अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान के पिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। जिसके बावजूद वो 31 दिसंबर की शाम को बिग बैश लीग में खेले जाने वाले मैच का हिस्सा बने और वहां उन्होंने 34 रनों के नुकसान पर 2 विकेट भी लिए। इतना ही नहीं बीते साल , साल 2018 में उन्होंने बहुत बड़ी उपलब्धि भी हासिल की थी।

पिता के गुजरने के अगले दिन राशिद ने लिए 2 विकेटबता दें कि साल 2018 में टी-20 फॉर्मेट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने साल 2018 में 96 विकेट्स लिए हैं। मालूम हो कि उन्होंने अपने पिता के देहां’त की खबर ट्वीट के जरिए बताई है। उन्होंने अपने पिता की तस्वीर शेयक कर के लिखा – Today I lost the most important person in my life,father-the everlasting candle.Inna lillahi wa inna ilayhi raji’un. Now I know why u always asked me to be strong,bcz u knew that today I would need the strength to bear your loss.Will be always in myI miss u #plztalktomeOnce

उनके इस ट्वीट के बाद अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नाबी ने भी उनके लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा – With deep sorrow I have been informed that Afghanistan National Cricket team player and my dear friend, Rashid khan’s father passed away. I would like to express my deep condolences to Rashid khan and his family. May Allah award his father the Jannah.@rashidkhan_19

बता दें कि 31 जनवरी की शाम को वो बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से मैच खेलने उतरेंगे। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भी राशिद के लिए ट्वीट लिखा – We’re very sorry for your loss, Rashid. The whole Strikers family is here for you 💙💙 तो वहीं ससेक्स क्रिकेट ने लिखा – So sorry for your loss, Rashid. Everyone at Sussex is thinking of you at this sad time.

IPL की फ्रेंचाइजी जिससे राशिद शान खिलाडी़ हैं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी ट्वीट कर लिखा – We’re extremely sorry for your loss, Rashid. The entire SunRisers Hyderabad family stands with you in your difficult time. जेसन गिलस्पाई ने लिखा – Here for you Rashy. Our deepest condolences to you and your family. केविन पीटरसन ने लिखा – So sorry mate!

Related Articles

Back to top button