राष्ट्रीय

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आनंदपाल के 4 गुर्गों को किया अरेस्ट

anandpalजयपुर. राजस्थान आनंदपाल के फरारी मामले में शुक्रवार को जयपुर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पुलिस ने आनंदपाल के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है जो कि आनंदपाल का प्रोपर्टी व फाइनेंस का काम संभालते थे. आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है.

डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि डीडवाना से गिरफ्तार सोहन सिंह को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया जिससे मुरलीपुरा पुलिस ने पुछताछ की तो अनुराग चौधरी और जितेन्द्र सिंह मंडल का नाम सामने आया था.

पुलिस करीब 15 दिनों तक दोनों पर नजर रखती रही. पुख्ता सूचना होने पर पुलिस ने 15 व 12 बोर की तीन राइफल के साथ एसएलआर, एलएमजी व मस्कट में इस्तेमाल होने वाले करीब 200 कारतूस बरामद किए हैं.

वहीं श्यामनगर पुलिस ने भी इसी सूचना के आधार पर आरोपी मदन यादव को गिरफ्तार किया है, जिससे 12 बोर के 5 कारतूस बरामद हुए. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुराग चौधरी फाइनेंस व प्रोपर्टी का काम करता है. मदन यादव जयपुर में प्रोपर्टी का काम संभालता है जिनमे आनंदपाल की हिस्सेदारी रहती है.

 

Related Articles

Back to top button