उत्तर प्रदेश

पुलिस जीप ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर, पति की मौत

गंभीर हालत में महिला का चल रहा इलाज, पुलिस अफसर घटना दबाने में जुटे
accident2-1454324037कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट और संवेदनहीनता का मामला सामने आया हैए जहाँ इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जा रहे दम्पति की पुलिस की जीप ने टक्कर मार दी। घटना में पति की मौत हो गयीए वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने दम्पति को मौके से जा कर हैलट अस्पताल में भर्ती तो करवा दियए लेकिन उन्हें उसी हाल में छोड़ कर वहां से गायब हो गए। घटना के तूल पकड़ने पर डिप्टी एसपी पहुंची और परिजनों से बातचीत कर शांत कराया।  जाजमऊ डिफेन्स कॉलोनी के रहने वाले फारूख पत्नी उज्मा लतीफ उर्फ फौजिया के साथ सांस की बीमारी का इलाज करवाने मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। तभी कम्पनी बाग चौराहे पर अचानक सामने से आ रही पुलिस लाइन की जीप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन.फानन जीप में सवार पुलिसकर्मियों ने घायल दम्पति को मौके से जीप पर लादकर हैलट अस्पताल में भर्ती तो करवा दिया लेकिन तुरंत ही वहां से रफूचक्कर हो लिए जहाँ फारूख की मौत हो गयी और फौजिया की हालात गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई फारूख ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते घटना हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मरने के छोड़ दिया। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। घटना को लेकर विवाद की स्थिति पैदा होते देख मौके पर पहुंची डिप्टी एसपी डॉण् ख्याति गर्ग का कहना है कि पुलिस लाइन की गाड़ी से टक्कर हुयी है। गाड़ी के ड्राइवर ने दोनों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल लेकर आया थाए जहां फारुख की मौत हो गयी है। महिला का इलाज अभी चल रहा है महिला की हालत को देखते हुए निजी नर्सिंग होम में रेफर किया जा रहा है। घटना को लेकर परिजनों से बात की गयी है अगर वह पुलिस कार्यवाही चाहेंगे तो की जायेगी।

Related Articles

Back to top button