ज्ञान भंडार

पुष्कर मेले का आज से होगा औपचारिक आगाज

08_11_2016-jaipur7
देश-दुनिया में अपनी पहचान बना चुके पुष्कर मेले का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को सुबह नौ बजे होगा।

जागरण संवाददाता, जयपुर। देश-दुनिया में अपनी पहचान बना चुके पुष्कर मेले का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को सुबह नौ बजे होगा। इसके साथ ही अगले सात दिन तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे। मेला अपनी रंगत में आने लगा है।

देशभर के पशुपालक अपने पशु ले कर यहां पहुंच रहे हैं और रेत के धोरों पर ऊंटों, घोडों, बैलों की अठखेलियां नजर आ रही है। इनके साथ ही देशी-विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। पुष्कर का मेला यूं तो 15 दिन का होता है, लेकिन इसकी वास्तविक रंगत अंतिम सात दिन ही रहती है।

इस बार 31 अक्टूबर से शुरू हुए इस मेले में अब तक पशुओं की खरीद बिक्री चल रही थी। अब मंगलवार से इसमें सांस्कृृतिक और धार्मिक गतिविधियां आरम्भ हो जाएंगी जो कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान तक चलेंगी।

 

Related Articles

Back to top button