अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

प्रतिबंधित पान मसाला सहित पकड़े गये दो अभियुक्त


कानपुर। करोंना के चलते लॉक डाउन को सफल बनाने की कवायत में सूबे की सरकार ने सूबे में पान मसाला व अन्य धुम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है पर कई जगहों से मसाला चोरी छिपे तीन गुने दामों में बेचा जा रहा है अचानक लगे प्रतिबंध के कारण कई लोग बगैर मसाले के अधमरे से हों गये औऱ मजबूरी वश तीन गुने दामों में पान मसाला खरीद रहें है।

थाना हरबंश मोहाल को उस समय सफलता हाथ लगी जब दो युवक रंगे हाथों पान मसाला सहित धरे गये पुलिस के अनुसार 95 पैकेट पान विलास के साथ दो युवक धरे गये जिनके नाम मोहित गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी नयागंज व शिवम खेमका पुत्र प्रदीप खेमका निवासी बिरहाना रोड है दोनो पर सम्बंधित अधिनियम सहित मुक़दमा पंजीकृत कर दिया गया है साथ ही महामारी अधिनियम 1897V (188/271)पर भी पंजीकृत किया गया है।

डीआईजी, एसएसपी कानपुर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक पूर्वी के आदेश तथा क्षेत्राधिकारी कलक्टर गंज के परिवेक्षण में लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाये जाने हेतू थाना हरवंश मोहाल की पुलिस ने दो व्यक्तियों को पान मसाला सहित गिरफ्तार किया गिरफ्तार करनें वाली टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल देवरतन शर्मा व विश्वजीत सिंह।

Related Articles

Back to top button