प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज

शिवराज और कमलनाथ का 2 को होगा आमना-सामना
भोपाल (एजेंसी)। प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल से चुनाव प्रचार में कूद रहे हैं। वहीं कल कांग्र्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ भी चुनाव प्रचार करने उतरेंगे। बांधवगढ़ में 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ आमने-सामने होंगे। मुख्यमंत्री यहां दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे, वहीं कमलनाथ एक ही दिन सभा को संबोधित करेंगे बांधवगढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री सिंह के खिलाफ काम कर रहे पार्टी के जिला महामंत्री को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने उमरिया के जिला महामंत्री मेहंदी हसन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मेहंदी हसन पर आरोप है कि वे उपचुनाव में पार्टी विरोधी काम कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20-21 को मोहनखेड़ा में
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 और 21 अप्रैल को धार जिले के जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में आयोजित की गई है। बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति की 15 और 16 अप्रैल को भुवनेश्वर में होने वाली बैठक के एजेन्डे का अनुमोदन किया जाएगा साथ ही प्रदेश भाजपा अपने तीन महीने के अगले कार्यक्रमों को कलेन्डर तैयार करेगी। ये कलेन्डर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में ग्रामोदय अभियान पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश भाजपा कार्यालय ने बैठक के लिए जिलों में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी मांगी है।