प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा नागपंचमी का पर्व, खेले जाएंगे दंगल
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में नागपंचमी का शुभ पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। शिव भक्तों के लिए श्रावण महीने का विशेष महत्व होता है। सुबह से ही घरों में भगवान शिव शंकर की पूजा की जा रही है। जानकारी के अनुसार नागपंचमी के शुभ अवसर पर श्रीगोरखनाथ मंदिर में आयोजित गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के दिशा निर्देशन पर 2 दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह दंगल विभिन्न जनपदों से आए हुए कुश्ती प्रतियोगियों एवं कुश्ती प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समारोह का भव्य उद्घाटन गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने विशाल पंडाल में कार्यक्रम विधिवत पूजन-अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ। गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार, एवं वीर अभिमन्यु प्रतिस्पर्धाओं में लगभग 300 से प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया। आज की प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में प्रोफेसर यू पी सिंह जी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में समाज एवं राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।