राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री से मिले शहबाज, शरीफ का सौंपा आमंत्रण

sahनई दिल्ली। पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 2० मिनट मुलाकात की। जानकार सूत्र ने आईएएनएस से कहा ‘‘शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ की ओर से पाकिस्तान आने और उन्हें (मनमोहन सिंह) अपने गांव का दौरा करने का आमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ है। शरीफ नई दिल्ली पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री मिले।

पाकिस्तान उच्चायोग से जारी बयान में कहा गया शहबाज शरीफ ने ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से सद्भावना संदेश दिया और क्षेत्र एवं दोनों देशों के लोगों हित में एवं शांति के लिए भारत के साथ दोस्ताना और सहयोगात्मक संबंध की जरूरत पर जोर दिया।’’ शहबाज शरीफ ने सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण हल निकालने और वार्ता प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने पर जोर दिया। शहबाज शरीफ के साथ इस बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातेमी वाणिज्य राज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान और प्रांतीय शिक्षा मंत्री राणा मसूद खान और पाकिस्तान उच्चायुक्त सलमान बशीर शामिल थे। शहबाज शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आमंत्रण पर भारत पहुंचे हैं। वह केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से भी मिलेंगे। लुधियान में शनिवार को होने वाले विश्व कबड्डी चैंपियनशिप फाइनल में उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button