व्यापार

प्रमुख 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 65,919 करोड़ रुपए घटा

9 main companiनई दिल्लीः शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 10 शीर्ष कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 65,919 करोड़ रुपए घट गया। आलोच्य सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक के अलावा 9 शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा जिसमें टीसीएस, आरआईएल, आेएनजीसी व आईटीसी शामिल हैं। आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण में गिरावट के लिहाज से सबसे अधिक नुकसान आईटीसी को हुआ। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 19,958.64 करोड़ रुपए घटकर 2,58,300.12 करोड़ रुपए रह गया। आेएनजीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 9,582.15 करोड़ रुपए घटकर 2,60,600.23 करोड़ रुपए, सीआईएल का बाजार पूंजीकरण 8,306.02 करोड़ रुपए घटकर 2,29,284903 करोड़ रुपए व इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,184.52 करोड़ रुपए घटकर 2,23,079.64 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 5,925.15 करोड़ रुपए घटकर 4,83,149.64 करोड़ रुपए, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 5,343.19 करोड़ रुपए घटकर 2,79,226.64 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,361.3 करोड़ रुपए घटकर 2,47,942.52 करोड़ रुपए व एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 4,237.07 करोड़ रुपए से घटकर 2,04,325.45 करोड़ रुपए रह गया।

Related Articles

Back to top button