फीचर्डराष्ट्रीय

प्रियंका गांधी,को यात्री ने अपने पास बम होने की धमकी दी

priyanka-gandhi-vadra_650x400_81436281018दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्‍ली: बार-बार सुरक्षा जांच से नाराज जेट एयरवेज के एक यात्री ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने पास बम होने की धमकी दी। चेन्नई जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान 9डब्ल्यू-821 को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से सोमवार सुबह 6:45 पर उड़ान भरनी थी। सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पास बम होने और विमान को बम से उड़ा देने की धमकी दी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी उसी विमान से चेन्नई जा रही थी। लिहाजा, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके करीबी रिश्तेदारों को सुरक्षा प्रदान करने वाले विशेष सुरक्षा दस्ते (एसपीजी) के जवानों ने यह बातचीत सुनी। इसके बाद एसपीजी और विमान के कर्मचारियों ने नियंत्रण कक्ष को इसके बारे में सूचित किया। सुरक्षा लिहाज से प्रियंका गांधी वाड्रा को अन्‍य उड़ान से बाद में रवाना किया गया।

दरअसल, धमकी देने वाले कारोबारी की सुरक्षा जांच दो बार की जा चुकी थी, लेकिन जब उसे तीसरी बार बैग खोलने के लिए कहा गया, तो वह गुस्से में आ गया और उसने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।

अधिकारियों ने बताया, ‘कारोबारी यात्री चीन के निर्यातक के साथ यात्रा कर रहा था। उसके पास धातु का कुछ सामान था और उसकी दो बार सुरक्षा जांच हो चुकी थी। जब उसको एक बार फिर से सामान खोलने के लिए कहा गया तो वह चिढ़ गया और उसने सीआईएसएफ जवान से कहा कि उसके पास बम है और वह इससे विमान को उड़ा देगा।’

धमकी को हल्के में नहीं लेते हुए खतरे का आकलन करने के लिए आकलन समिति बनाई गई। सभी यात्रियों और सामान को विमान से बाहर निकाला गया और विमान की तलाशी ली गई। सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया कि हालांकि बाद में बम की धमकी को अफवाह करार दिया गया।

धमकी देने वाले को गहन पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया और यह सुनिश्चित हो जाने के बाद की वह खतरा नहीं है उसे शाम को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button