प्रियंका चोपड़ा ने किया अवैध निर्माण, बीएमसी ने भेजा नोटिस
मुम्बई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानि बीएमसी ने अवैध निर्माण करने के चलते नोटिस जारी किया है, अब ये मामला अगर आगे तक जाता है तो प्रियंका की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। बीएमसी के मुताबिक, प्रियंका को ये नोटिस अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में ऑफिस और उसी के पास बने एक दूसरे कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के भीतर कथित तौर पर अवैध निर्माण किए जाने को लेकर ये नोटिस भेजा है। फिलहाल प्रियंका ने ये कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स करिज्मा ब्यूटी स्पा और सैलून को किराए पर दिया है।
बीएमसी ने इस मामले में कहा है कि उन्हें म्युनिसिपल कॉर्पोरेटर के अलावा कई दूसरे लोगों से शिकायतें मिली हैं और जब इस शिकायत पर कार्रवाई की गई तो इसे बिल्कुल सही पाया। अब बीएमसी ने प्रियंका और किराएदार को नोटिस भेजा है और अवैध निर्माण को तुड़वाने को कहा है। गौरतलब है कि बीएमसी ने इस मामले में प्रियंका चोपड़ा और किराएदार को एक महीने का वक्त दिया है, इतना ही नहीं नोटिस में ऐसा भी कहा गया है कि अगर उन्होंने एक महीने के भीतर इस अवैध निर्माण को नहीं हटवाया तो बीएमसी की तरफ से कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।