Entertainment News -मनोरंजनअजब-गजब

प्रियंका चोपड़ा गेस की नई वैश्विक ब्रांड एंबेस्डर

priyankaनई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड गेस ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना नया वैश्विक ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। प्रियंका ने एक बयान में कहा, ‘जहां तक मुझे पता है गेस महिलाओं के लिए फैशन की धुरी रहा है। मैं ब्रांड का चेहरा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं।’ चोपड़ा इन दिनों वैश्विक मंच पर गायिका के रूप में एक अलग जगह बनाने में लगी हुई हैं। उनका पहला एकल अलबम था ‘इन माई सिटी’।चोपड़ा ने दोस्ताना  फैशन और बर्फी जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका मानना है कि इस गठजोड़ से सीमाएं खत्म होंगी और दुनिया एक-दूसरे से जुड़ेगी। गेस के रचनात्मक निदेशक पॉल मार्सियानो ने कहा  ‘‘प्रियंका का आत्मविश्वास ताकत और मादकता ऐसे गुण हैं जिनकी मुझे किसी भी मॉडल में तलाश रहती है। उनको देखकर मुझे सोफिया लॉरेन की याद आती है  जो 195० के दशक की प्रख्यात अभिनेत्री थीं।’ उन्होंने कहा  ‘‘आज भारतीय फिल्म उद्योग वैश्विक मंच पर जगह बना रहा है और गैस की ब्रांड उपस्थिति 87 देशों में है। इसलिए प्रियंका से बेहतर ब्रांड एंबेस्डर नहीं हो सकता था।’

Related Articles

Back to top button