अपराध
प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कर डाली पति की हत्या
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर डाली। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ एक साल का एक बच्चा भी है।जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र में सात अगस्त को हुकुम सिंह की हत्या हुई थी। मृतक की पत्नी नीरज के अवैध संबंध अपने ही रिश्ते के भाई महेश से थे। उसका पति इस रिश्ते का विरोध करता था, जो प्रेमी जोड़े को नागवार गुजरता था।पुलिस के मुताबिक, नीरज और महेश ने हुकुम सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हुकुम सिंह को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।