एजेंसी /सेना भर्ती में अब तक फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे सेंध लगाने की कोशिश के मामले ही सामने आए थे लेकिन इस बार तो दलालों ने सेना का भर्ती तंत्र ही भेद डाला। दिल्ली सेना भर्ती कार्यालय के फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे हरियाणा के चार युवक बरेली स्थित जाट रेजीमेंट सेंटर मुख्यालय में ट्रेनिंग लेने आ गए।
12 दिन तक वे सैनिक बनकर ट्रेनिंग भी लेते रहे लेकिन नियुक्तिपत्र के सत्यापन में मामला खुला तो सेना के होश उड़ गए। सेना ने चारों युवक पुलिस के हवाले कर दिया है। चारों को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए युवकों में तीन हरियाणा के पलवल जिले के हैं।
इन युवकों ने दलालों को तीन से चार लाख रुपये देकर फर्जी नियुक्तिपत्र हासिल किए थे। दिल्ली के सेना भर्ती कार्यालय के नियुक्तिपत्र लेकर एक जुलाई को 21 युवक जाट सेंटर पहुंचे थे। इनमें ये चारों भी थे। उसी दिन से सैनिक जीडी के रूप में इनकी ट्रेनिंग शुरू करा दी गई थी।
इन युवकों ने दलालों को तीन से चार लाख रुपये देकर फर्जी नियुक्तिपत्र हासिल किए थे। दिल्ली के सेना भर्ती कार्यालय के नियुक्तिपत्र लेकर एक जुलाई को 21 युवक जाट सेंटर पहुंचे थे। इनमें ये चारों भी थे। उसी दिन से सैनिक जीडी के रूप में इनकी ट्रेनिंग शुरू करा दी गई थी।