कर्नाटक में टीपू सुल्तान के अपमान वाले पोस्टर सामने आने के बाद तनाव
बेलगावी : कर्नाटक में बेलगावी जिले के चिकोडी टाउन में शनिवार को मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के राजाओं का अपमान करने वाले पोस्टर सामने आने के बाद तनाव पैदा हो गया।
इस घटनाक्रम से इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस विभाग ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपमानजनक पोस्टर व बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ऐसे पोस्टर साझा करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
डिप्टी एसपी सीबी गौदर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहर में “अखंड भारत का सपना है, अफगानिस्तान तक अपना है” वाले बैनर भी लगे हैं। उस स्थान पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां पोस्टर के रूप में “अखंड भारत” मानचित्र चिपकाया गया है। पुलिस ने दिवाली उत्सव के चलते संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इस संबंध में चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।