बदायूं में बहन बहनोई के बीच विवाद सुलझाने गए युवक की गोली मारकर हत्या
बदायूँ: उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में आज बहन बहनोई के बीच दहेज को लेकर चल रहे विवाद सुलझाने गए व्यक्ति की बहन के ससुर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया । पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
मामला दातागंज कोतवाली के सिमरी बौरा गाँव का है । राहुल का अपनी पत्नी सुनीता से विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है की राहुल और उसका पिता महेंद्र सुनीता को दहेज के लिए तंग करते थे। आरोपियो ने रक्षपाल और उसके भाई जसवीर को विवाद सुलझाने बुलाया । किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और महेंद्र लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और दो गोलियां रक्षपाल को मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध मे मुकद्दमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।