रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के गठबंधन के बाद तीसरा मोर्चा तैयार हुआ है। अब जेसीसी अध्यक्ष अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कहा है कि गठबंधन के स्टार प्रचारक होने के नाते अजीत खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और राज्य में चुनाव प्रचार पर ज्यादा जोर देंगे। शुक्रवार को अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कहा, ‘जेसीसी चीफ अमित जोगी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह बीएसपी, जेसीसी और सीपीआई गठबंधन के स्टार प्रचारक हैं, ऐसे में उन्हें सभी 90 सीटों पर प्रचार करना होगा और खुद की सीट पर ध्यान केंद्रित कर पाना कठिन हो जाएगा।’ बताते चलें कि पहले कांग्रेस में रहे अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि, रमन सिंह के हाथों एक बार सत्ता गंवाने के बाद अजीत दोबारा सत्ता में वापस नहीं आ सके। कांग्रेस से विवादों के चलते अजीत अलग हो गए और खुद की पार्टी बना ली। इस बार जोगी बीएसपी और सीपीआई से सहयोग से राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।