बाइक से पेंशन राशि के 20 लाख रुपए ले जा रहा था नाजिर, तमंचे के बल पर अपराधियों ने लूटा
एजेन्सी/ बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने सरकारी कर्मी से 20 लाख रुपए लूट लिये. घटना जिले के बेनीबाद ओपी के एनएच 57 के केवटसा गांव के पास की है. बुधवार की दोपहर गायघाट प्रखंड कार्यालय के नाजिर से बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर बीस लाख रुपय़े लूट लिये.
नाजिर पंकज कुमार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे बरूआरी पीएनबी से लेकर प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे तभी बैंक से ही पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने केवटसा गांव के पास नाजिर को हथियार के बल पर लूट लिया.
नाजिर से रुपये छीनने के बाद अपराधी आराम से भाग खड़े हुये. नाजिर भी बाइक से ही रुपये लेकर प्रखंड कार्यालय लौट रहे थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कटरा की ओर निकल गए. घटना के बाद नाजिर पंकज कुमार ने बीडीओ और बेनीबाद ओपी को इस घटना की सूचना दी. बेनीबाद ओपी पुलिस ने नाजिर के बयान पर लुटेरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है