बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का टीज़र विडियो हुआ रिलीज
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगामी बायोपिक ‘ठाकरे’ में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इसका फर्स्ट लुक रिलीज भी हो गया है. टीज़र में नवाज बिल्कुल बाल ठाकरे की तरह दिख रहे हैं. फिल्म का नाम ‘ठाकरे’ है जिसे अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है.
टीजर की शुरुआत दंगे के एक सीन से होती है जहां एक बच्चा रोता हुआ दिखाई देता है. जिसके पास एक पेट्रोल बम आकर गिरता है और उसके बाद दंगों का सीन आ जाता है. नवाजुद्दीन, बाल ठाकरे की तरह से दिखते हैं और उन्ही के अंदाज में जनसमूह का अभिवादन करते दिखाई देते हैं.
फिल्म को लेकर नवाज ने कहा, “मेरे लिए यह बेहतरीन दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसे दुनिया का कोई भी कलाकार निभाना पसंद करेगा. मुझे यकीन है कि बाल साहेब इस फिल्म के लिए मुझे प्रेरित करेंगे और मुझे आशीष देंगे.” फिल्म 23 जनवरी को बाला साहेब के जन्मदिवस के मौके पर रिलीज होगी.
देखें फिल्म का टीज़र:-
https://youtu.be/NDvNKUgcTbg