नई दिल्ली : रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत राहत वाली खबर है कि अब बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 80 रुपये सस्ता मिलेगा. बुधवार की आधी रात के बाद इसके लिए 646.50 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अभी इसकी कीमत 726.50 रुपये है. यही नहीं अब 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर भी 130 रुपये सस्ता हो गया है. अब यह 1259.50 रुपये में मिलेगा. अभी इसकी कीमत 1397.50 रुपये है.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, फूड प्वॉइजनिंग से हुई थीं बीमार
बता दें कि इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आए उछाल से देश में पेट्रोल 1.23 रुपये और डीजल की कीमतों 89 पैसे महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार रात आधी रात से लागू हो गईं है. अब पेट्रोलियम पदार्थों में उतार -चढ़ाव का दौर चलता रहेगा.