गया: नक्सलियों ने बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है, जोकि आज सोमवार से शुरु होगा। नक्सलियों का यह अभियान 17 मई को अपनी एक साथी महिला कामरेड के एनकाउंटर और पुलिस ज्यादतियों के खिलाफ है। यह अभियान अगले 48 घंटे तक यानी मंगलवार तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बंद की शुरुआत हिंसक तरीके से करते हुए बिहार के गया जिले के पास 32 गाडिय़ों को आग लगा दी। इनमें कई ट्रक और एक इनोवा गाड़ी भी शामिल है। नक्सलियों की मांग है कि उनके नाम पर पुलिस ग्रामीणों को तंग करना बंद करें। बिहार और झारखंड सरकार ने बंद को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है।