बिहार में मरीज को पानी की जगह तेजाब पिलाया
हाजीपुर (एजेंसी)। बिहार के वैशाली जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती एक महिला को पानी के बदले तेजाब पिलाने का आरोप लगाया गया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि इस घटना से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार, जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला गांव निवासी मोहन कुमार सहनी की पत्नी सोनी देवी प्रसव के लिए अपने मायके देसरी थाना क्षेत्र के विषहर स्थान में रह रही थीं। गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। सोनी के भाई रवि सहनी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार सुबह वार्ड में उसे एक नर्स ने खाने को एक दवा दी और वार्ड में ही एक बोतल में रखे तेजाब को पानी समझकर उसे दे दिया। तेजाब पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। महिला की हालत बिगड़ते ही उसे हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। पीड़िता सोनी देवी के पिता राजकुमार सहनी ने बताया कि घटना के बाद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सभी कर्मी फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता लगातार उल्टी कर रही है, जिसमें खून भी आ रहा है। इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। वैशाली के सिविल सर्जन डॉ़ राम आशीश ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है और कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।