दिल्लीराज्य

DDCA: कीर्ति को झटका, कोर्ट ने रद्द की याचिका

kirti-azad-53219b9a92893_exlstदस्तक टाइम्स एजेन्सी/दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर और भ‌ाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद को तगड़ा झटका देते हुए डीडीसीए भ्रष्टाचार मामले में डाली गई उनकी याचिका खारिज कर दी।

बता दें कि कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने मांग की थी कि डीडीसीए में अनियमितता को लेकर जो एसआईटी या सीबीआई जांच हो वो अदालत की निगरानी में हो।

कोर्ट ने आज उनकी इसी याचिका की सुनवाई के दौरान इसे रद्द कर दिया। कोर्ट ने कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी की याचिका को प्रीमैच्योर पाया क्योंकि अदालत के अनुसार सीबीआई इस इस मामले में प्राथमिक जांच आरंभ कर चुकी है और उसे समय दिया जाना चाहिए।

कीर्ति आजाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने ये भी कहा कि एसआईटी जांच केवल रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस में ही आदेश की जा सकती है।

कीर्ति आजाद जो इस समय भारतीय जनता पार्टी से निलंबित किए गए हैं वो चाहते हैं कि डीडीसीए में जो अनियमितता है उसकी जांच अदालत की देखरेख में हो।

कीर्ति आजाद इस बात के लिए पिछले 9 साल से डीडीसीए पर आरोप लगा रहे हैं जिसका जिम्मेदार उन्होंने अरुण जेटली को भी ठहराया। कीर्ति का आरोप है कि डीडीसीए में गड़बड़ियों के कारण ही डीडीसीए बदहाली की कगार पर है।

Related Articles

Back to top button