ज्ञान भंडार
बिहार में शराब की लत छुड़ाने के लिए छटपटाते पतियों के साथ अस्पताल पहुंचीं बीवियां
एजेन्सी/ बिहार में शराब बंदी के बाद गोपालगंज के नशा मुक्ति केन्द्रों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शराब के लिए चिल्लाते और छटपटाते पतियों के साथ इलाज के लिए सबसे ज्यादा महिलाओ की संख्या इस केंद्र का रूख कर रही हैं.
शराब न मिलने से खराब हुई पति के हालात के साथ महिलाएं लगातार उनको इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा रही हैं. गोपालगंज के नशा मुक्ति केन्द्र में पहले दिन जहां महज 3 मरीज भर्ती कराए गए थे, वहीं बुधवार को इन मरीजों की सख्या बढ़कर 22 हो गई.
सभी मरीजों को सीने में दर्द, चक्कर और बेचैनी की शिकायत थी. शिकायत के बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने शराब के तलबी लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल में बनाये गए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया.
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे जयप्रकाश पाण्डेय और परिमल भगत के मुताबिक, उन्हें जब तक दवाइयां दी जा रही हैं तब तक सब कुछ ठीक रहा है.लेकिन दवा का असर कम होते ही उन्हें शराब पीने की तलब होने लग रही है.