बीकानेर के पटाखा कारखाने में धमाका, पांच की मौत
बीकानेर : बीकानेर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की खबर है। हादसे की वजह आग बताई जा रही है। इस में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पास के दो मकान भी ढह गए। 12 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है। रेक्स्यू का काम जारी है। सीएम वसुंधरा राजे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रुप से चलाया जा रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के दो मकान गिर गए, जिनके मलबे से पांच शव निकाले जा चुके हैं और अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी भी पटाखों के धमाके हो रहे है। पुलिस एवं जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में लगा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि यह कारखाना एक तंग गली में होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तथा करीब 80 मीटर तक पानी का पाइप बिछा कर आग पर पानी डाला गया। सूत्रों ने बताया कि अभी बचाव कार्य जारी है तथा इस हादसे में घायलों के बारे में अभी पुख्ता सूचना नहीं है। सूत्रों का कहना है कि प्रथम बार हुए बड़े धमाके में दोनों तरफ के मकानों की दीवारें गिर गई और लोग मलबे में दब गए जिन्हें निकाला जा रहा है।