![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/beer.jpg)
नई दिल्ली; प्रदेश में अब किसी ठेकेदार ने बीयर के तय रेट से ज्यादा पैसे मांगे तो उसके खिलाफ कारवाई हो सकती है। एक्साइजडिपार्टमेंट ने प्रदेश में बीयर के मैक्सिमम रिटेल प्राइज तय कर दिए हैं। इसके तहत अगर कोई भी ठेकेदार तय रेट से ज्यादा पैसे लेता है तो उसकी शिकायत डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18002582580 पर दर्ज करवाई जा सकती है। इसके लिए प्राइस मॉनिटरिंग सेल भी बनाया है। ज्यादा पॉपुलर ब्रांड हैवर्डस 5000, थंडर बोल्ट, किंगफिशर आदि के लिए यह 130 रुपए प्रति 650 मिलीलीटर रखे गए हैं। जबकि इन्हीं ब्रैंड्स की लाइट बीयर के लिए मैक्सिमम रिटेल प्राइज 120 रुपए प्रति बोतल रखे हैं। अगर किसी भी ठेकेदार ने तय रेट से ज्यादा पैसे मांगे तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।