बेखौफ अपराधियों ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता को मारी गोली
बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा युवा मोर्चा के नेता केशरी नंदन को गोली मारने के विरोध में सोमवार को भी विरोध का दौर जारी रहा.
एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में आगजनी और सड़क जाम किया. शहर में कई जगहों पर घटना के विरोध में प्रदर्शन हुऔ और सड़कों पर आगजनी भी की गई. संगठन के लोग लगातार हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.बंद के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में सड़क जाम रहा जिसके कारण आम लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने लाठी-डंडे से लैस होकर सुबह से ही दुकानों को बंद कराया और ऑटो चालकों के साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के साथ कई जगह झ़ड़प किया.
शहर के अघोड़िया बाजार चौक, हरिसभा चौक, मोतीझील ओवरब्रिज सहित कंपनी बाग मुख्य सड़क पर बंद समर्थकों का घंटो हंगामा हुआ. बंद समर्थकों की पुलिस के साथ कई बार बहस भी हुई. एबीवीपी के नेता केशरी नंदन शर्मा को रविवार को अपराधियों द्वारा गोली मारने के विरोध में बंद बुलाया गया था.
बंद में स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. विधायक ने गिरती विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए वारदात में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. वहीं दूसरी ओर कांटी थाना पुलिस ने गोलीबारी के मामले में सात आरोपियों में से पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गोलबारी की घटना को जमीन विवाद से जोड कर देख .