बैंकों और पीएसयू की रेटिंग भी सुधरी
नई दिल्ली (एजेंसी)। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के चार वित्तीय संस्थानों की रेटिंग बढ़ाई है। मूडीज ने इंडियन रेलवे फाइनांस कार्पोरेशन की रेटिंग बढ़ाई है। साथ ही एचडीएफसी बैंक, एसबीआई का आऊटलुक पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। मूडीज ने आईआरएफसी और एक्जिम बैंक की लांग टर्म रेटिंग बीएए-3 से बढ़ाकर बीएए-2 कर दी है।
इसके अलावा मूडीज ने एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की लांग टर्म रेटिंग भी बढ़ाई है। मूडीज ने पांच भारतीय कम्पनियों ओएनजीसी, एचपीसीएल, आईओसी, बीपीसीएल और पैट्रोनेट एलएनजी की रेटिंग बीएए-3 से बढ़ाकर बीएए-2 की है। साथ ही मूडीज ने एनएचपीसी, एनएचएआई, गेल और एनटीपीसी की रेटिंग भी बीएए-3 से बढ़ाकर बीएए-2 की है। इससे पहले वर्ष 1988 के राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते इकोनॉमी को ए-2 रेटिंग मिली थी। उसके बराबर आने में मोदी सरकार को अभी तीन रेटिंग की छलांग लगानी होगी।