अपराध
बैंक में डकैती के लिए इतनी बड़ी खोद डाली सुरंग, पुलिस दंग

उत्तरप्रदेश के मुरादनगर में चोरों ने एक बैंक को लूटने का इतना जबरदस्त प्लान बनाया था कि उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। हालांकि उनका ये प्लान कामयाब हो पाता इससे पहले एक जागरूक चायवाले को इसका पता चल गया। दरअसल मुरादनगर के मेन कस्बा रोड स्थित ओबीसी बैंक की सरना शाखा को लूटने के लिए चोरों ने 5 फीट लंबी सुरंग बना दी थी।
मालूम हो कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद है। माना जा रहा है कि चोरों की योजना इन्हीं दो दिनों में बैंक लूटने की थी। अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए चोरों ने बैंक के पीछे पड़े खाली प्लॉट से लेकर बैंक तक 5 फीट लंबी सुरंग खोद दी थी और यहीं से वो घुसने वाले थे। जहां सुरंग बनाई गई थी, वहीं एक चाय की दुकान है। उस दुकान को चलाने वाले संजू ने आज सुबह ही वो सुरंग देख ली।