मनोरंजन

बॉलीवुड के इन सितारों ने तोड़ी नो किसिंग पॉलिसी, नं 3 तो स्टार को देख नहीं कर पाया था काबू

बॉलीवुड की फिल्मों मे रोमांस, एक्शन, ड्रामा कॉमेडी सबकुछ देखा जाता है।इन फिल्मो में यदि हम बात नो किसिंग सीन प़ॉलिसी की करें तो आज बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है जिन्होनें इन पॉलिसी को तोड़ डाला जी हां फिर शादीशुदा होना या फिर किसी के साथ रिलेशन में होना इन सितारों के लिए कोई मायने नहीं रखता तो आइए बात करते है आज हम इन्ही स्टार्स के बारे में

करीना कपूरः बॉलीवुड के इन स्टार्स ने फिल्म की एंड का में साथ काम किया था ये फिल्म इनकी पहली स्टार कास्ट फिल्म थी।फिल्म में स्टार्स ने किसी की पहवाह ना करते हुए किसिंग सीन दिये।वही आपको बता दें सैफ अली खान से शादी के बाद करीना ने अपने अनुबंध में एक नया नो किसिंग क्लॉज पेश किया।जिसे उन्होनें तोड़ दिया।

अजय देवगन- ब़ॉलीवुड के सिंघम भी इस पॉलिसी को तोड़ने में पीछे नहीं रहे जी हां बताना चाहेंगे अजय ने निर्देशन वेंचर शिवाय में एरिका कायर के साथ  पहली बार स्क्रीन शेयर की थी इस फिल्म में अजय ने किसिंग सीन करके अपनी 25 साल पुरानी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया। जी हां बाद में इसका कारण उन्होंने बताया गया कि ‘उनकी कभी कोई लिखित नीति नहीं थी और यह कहानी की मांग थी।’

शाहिद कपूर– इस लिस्ट में बॉलीवुड में किसी जमाने के चॉकलेटी बॉय कहलाने वाले शाहिद कपूर भी है उन्होनें फिल्म रंगून में कंगना रनौत के साथ किसिंग सीन करके अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ दी.

शाहरुख खान- अब भला इस लिस्ट में बॉलीवुड में रोमांस के किंग शाहरुख खान कैसे पीछे रह सकते है बताना चाहेंगे स्क्रीन पर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने वाले शाहरुख खान ने कभी रीयल किस नहीं दिया था लेकिन शाहरुख ने अपनी इस पॉलिसी को तोड़ दिया।जी हां शाहरुख ने फ़िल्म ‘जब तक है जान’ में कैटरीना कैफ के साथ उन्हें किसिंग सीन किया जिससे उनकी इस प़ॉलिसी को टूटा पाया गया।

Related Articles

Back to top button