
बड़ी वारदात: मां का ऐसा हाल देख बेटी की निकल गई चीख, सामने था खून ही खून
यूपी के कानपुर में एक बिसनेस मैन की पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। ड्राइंग रूम में बॉडी खून से लथपथ मिली। यह घटना कानपुर के कोहना इलाके की है। यहां बुधवार को जेपी श्रीवास्तव कंपाउंड जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर शेयर ब्रोकर व मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शाम को उसकी शिक्षिका बेटी स्कूल से घर पहुंची तो उनका खून से लथपथ शव डाइनिंग टेबल के पास पड़ा था। यह देखकर बेटी की चीख निकल गई।
वारदात का पता चलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। हाई प्रोफाइल मर्डर केस में एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच की। उनको मौके से घर में प्रयोग होने पर खून से सना चाकू मिला है। आईजी और एडीजी जोन भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी के मुताबिक बेडरूम में सामान बिखरा पड़ा था। प्रथम दृष्टया उनकी लूट के इरादे से हत्या मानी जा रही है।