लखनऊ महोत्सव में लगेगी किसानों की पाठशाला, विशेषज्ञ देंगे जानकारी
लखनऊ महोत्सव में लगेगी किसानों की पाठशाला, विशेषज्ञ देंगे जानकारीएनबीटी, लखनऊ : 25 नवंबर से शुरू होने वाले लखनऊ महोत्सव में इस बार बहुत कुछ खास …
लखनऊ: 25 नवंबर से शुरू होने वाले लखनऊ महोत्सव में इस बार बहुत कुछ खास होगा। किसानों की आय इजाफा करने के लिए पाठशाला लगाई जाएगी। अटल ग्राम में रोज तीन लेक्चर होंगे। इसमें कृषि वैज्ञानिक व प्रफेसर खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी देंगे। इसे लेकर अटल ग्राम को ग्रामीण परिवेश दिया जा रहा है। एग्रीकल्चर ऑफिसर मधुरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार अटल ग्राम को दो भागों में बांटा जाएगा।
पहले भाग में आधुनिक गांव की तस्वीर दिखेगी, जिसमें एलईडी लाइटें, इज्जत घर, सोलर पैनल होंगे। वहीं, दूसरे भाग में लालटेन, खटिया, कच्चे घर, चूल्हा इत्यादि से पुराने गांव की तस्वीर दिखाई जाएगी। इसके साथ ही दीवारों को गोबर से लीपा जाएगा। अटल ग्राम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों के लिए झप्परनुमा जगह बनाई जाएगी और चारपाई डाली जाएगी। लखनऊ आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट्स अटल ग्राम का स्टेज बना रहे हैं। हर्षित ने बताया कि उनकी टीम पिछले 6-7 दिनों से स्मृति उपवन में अटल ग्राम को स्वरूप देने में जुटी हैं।