स्पोर्ट्स
भारतीय टीम ने कंगारूओं को उसके घर में चटाई धूल, ये हैं मैच के 5 हीरो

टीम इंडिया ने रविवार को तीसरे व अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। इसी के साथ टीम इंडिया ने अपनी साख बचाई क्योंकि उस पर लगातार सात सीरीज जीतने के बाद हार का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि, विराट ब्रिगेड ने फैंस को निराश नहीं किया और रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 165 रन का लक्ष्य दिया। मेन इन ब्ल्यू ने दो गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल किया। चलिए जानते हैं कि मैच के 5 हीरोज कौन रहे।

1) क्रुणाल पांड्या- टीम इंडिया की जीत के असली हीरो ऑलराउंडर पांड्या ही रहे। बाएं हाथ के स्पिनर ने चार ओवर के अपने कोटे में 36 रन देकर चार कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया। क्रुणाल ने ग्लेन मैक्सवेल, बेन मेक्डरमॉट, एलेक्स कैरे और डार्सी शॉर्ट को अपना शिकार बनाया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
2) विराट कोहली- टीम इंडिया जब-जब संकट में होती है तब-तब विराट उस्ताद बनकर टीम को जीत दिलाते हैं। सिडनी में भी कोहली ने यह कमाल दोहराया। उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की खबर ली और टीम इंडिया को दौरे की पहली जीत दिलाई। विराट ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 19वां अर्धशतक जमाया। कप्तान कोहली 41 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे।
3) दिनेश कार्तिक- टीम इंडिया के मैच फिनिशर बनने की राह में आगे बढ़ रहे कार्तिक ने एक बार फिर अपनी पारी से प्रभावित किया। टीम इंडिया ने राहुल और पंत के रूप में लगातार दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो क्रीज पर टिककर कप्तान कोहली का साथ निभाए। कार्तिक ने इस भूमिका को बखूबी निभाया और अहम समय पर छक्का जमाकर मैच टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने 18 गेंदों में एक चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए।
4) शिखर धवन- टीम इंडिया का गब्बर एक बार फिर कंगारू गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उन्हें लय से भटका दिया। धवन ने रोहित शर्मा के साथ 67 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। धवन ने 22 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए धवन को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
5) रोहित शर्मा- टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिलाने के लिए रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा बने। रोहित ने 16 गेंदों में एक चौके व दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। जंपा की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने जिन तीन गेंदों में बाउंड्री हासिल की, वह बेहद आकर्षक शॉट थे। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिलने का फायदा कप्तान कोहली को मिला, जिन्होंने भारत को जीत दिलाई।