दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

भारतीय स्टूडेंट्स काे पढ़ाएंगे जल्द ही विदेशी टीचर: स्मृति

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
smriti-iraniनई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत में पढ़ाने के लिए वैश्विक विद्वानों के साथ समझौता करने जा रहे है। इसके तहत भारत में $ 8,000- $ 12,000 पर पढ़ाने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों से टीचराें काे लाने की प्लानिंग है। अपने ग्लोबल इनीशिएटिव ऑफ अकेडमिक नेटवर्क्स कार्यक्रम के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत में 200 से अधिक शार्ट टर्म काेर्सिस शुरु करने जा रहे है, जाेकि नंबवर तक शुरु हाेने की संभावना है। इस कार्यक्रम के तहत देश की बड़ी आईआईटी और आईआईएम को इस साल विदेशी टीचरों की सेवाएं मिलेंगी। इसके तहत आईआईटी, आईआईएम, आईआईएससी, एनआईटी जैसे संस्थाओं से तालमेल बिठाने के लिए आईआईटी-खड़गपुर को राष्ट्रीय समन्वयक के तौर पर चुना गया है। आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक प्रफेसर पीपी चक्रवर्ती के मुताबिक, उन्होंने साल 2015-16 में विदेशी शिक्षकों की ओर से पढ़ाए जाने वाले 500 पाठ्यक्रमों की योजना बनाई है। इस पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के तहत संस्थानों में विदेशी शिक्षकों को विशिष्ट, संबद्ध, अतिथि शिक्षक या प्रफेसर और अन्य के तौर पर शामिल किया जाएगा। वे सेमेस्टरों वाले पाठ्यक्रमों को पढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button