अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
भारत-चीन विवाद में अपनी टांग अड़ा रहा पाकिस्तान, चीनी राजदूत से मिले पाक हाई कमिश्नर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/india-china.png)
भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान ने अपनी नाक घुसानी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के हाई कमीशनर अब्दुल बासित ने भारत में चीनी राजदूत लू झाहाई से मुलाकात की है। चीनी राजदूत से मुलाकात के बाद बासित ने भारत में भूटान के राजदूत वेट्सोप नामगैल से मुलाकात की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले
![भारत-चीन विवाद में अपनी टांग अड़ा रहा पाकिस्तान, चीनी राजदूत से मिले पाक हाई कमिश्नर](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/india-china.png)
वहीं बीजिंग इस वक्त दूनिया भर को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि भारत, चीन और भूटान के बीच के डोकलाम विवाद में जबरदस्ती दखल दे रहा है। चीन का कहना है कि यह मुद्दा उनके और भूटान के बीच का है, भारत को इसमें दखल नहीं देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, पांच घायल
वहीं चीनी मीडिया बीते एक महीने से लगातार भारत को धमकी दे रहा है। गुरुवार को चीन के मुद्दा पर ससंद में जमकर हंगामा हुआ। चीन विवाद पर बोलते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हैं।
उन्होंने चीन को साफ तौर पर कहा है कि पहले डोकलाम से उसे सेना हटानी पड़ेगी, तभी भारत अपनी सेना हटाए जाने पर विचार करेगा। सुषमा स्वराज ने कहा कि सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राई जंक्शन पर चीन की ओर से हदें पार की जाती हैं, तो ये देश की सुरक्षा पर बड़ा चैलेंज होगा।