स्पोर्ट्स

भारत-पाक सीरीज़ : भारत के मना करने से पीसीबी को होगा अरबों रुपये का नुकसान

shaharyar-khan-pcb_650x488_71433583538दस्तक टाइम्स/एजेंसी: कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगर अगले तीन से चार साल के अंदर भारत की पूर्णकालिक सीरीज़ के लिए मेजबानी करने में नाकाम रहता है, तो उसे अपने प्रसारण करार से लगभग आठ करोड़ 50 लाख डॉलर का नुकसान होगा।

पीसीबी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर भारत दिसंबर में यूएई में पूर्व निर्धारित सीरीज़ नहीं खेलता है, तो उसे लगभग सात करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। अधिकारी ने कहा, ‘हमने चार साल के लिए 14 करोड़ 50 लाख डॉलर में करार किया है और स्थिति यह है कि अगर इन चार वर्षों के दौरान हम भारत की मेजबानी नहीं करते तो हमें कुल राशि का लगभग 65 प्रतिशत गंवाना पड़ेगा,जो लगभग 850 लाख डॉलर बनता है।’

उन्होंने कहा कि इस नुकसान के अलावा पीसीबी ने दिसंबर में भारत के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज़ से सात करोड़ डालर की कमाई का अनुमान लगाया है। अधिकारी ने कहा, ‘इसमें शक नहीं कि अगर भारत सीरीज़ की पुष्टि नहीं करता तो फिर इससे हमें वित्तीय रूप से बहुत नुकसान होगा।’

Related Articles

Back to top button