लखनऊस्पोर्ट्स

दिवा भाटिया ने चौथी वरीय आरोही को हराकर किया उलटफेर

लखनऊ। शीर्ष वरीय शौर्य सिंह व यति बिसेन ने 19वीं एल्डिको कप चैंपियनशिप सीरीज आरएस सागर स्मारक टेनिस टूर्नामेंट में क्रमशः बालक व बालिका अंडर-16 आयु वर्ग में जीत के साथ अगले दौर में जगह बना ली। वहीं यूपी की दिवा भाटिया ने यूपी की ही चौथी वरीय आरोही पंवार को 6-0, 6-2 से हराकर उलटफेर किया। एसडीएस टेनिस अकादमी, लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में बालक व बालिका अंडर-16 आयु वर्ग में यूपी के 6-6, बालक अंडर-14 आयु वर्ग में यूपी के सात और बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में यूपी के सात खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बना ली।

चैंपियनशिप सीरीज आरएस सागर स्मारक टेनिस टूर्नामेंट

बालक अंडर-16 आयु वर्ग के पहले दौर में शीर्ष वरीय शौर्य सिंह (यूपी) ने पश्चिम बंगाल के चिरादीप मजूमदार को 6-2, 6-0 से, आठवीं वरीय विकेश चैरसिया (यूपी) ने माधव प्रकाश (यूपी) को 6-3, 6-2 से, तीसरी वरीय सिद्धार्थ यादव (यूपी) ने मुकुल लोधी (यूपी) को 5-3, 2-4 (10-4) से, प्रणव कुमार (यूपी) ने अनिकेत श्रीवासतव (यूपी) को 7-3, 6-3 से, चौथी वरीय अर्जुन शर्मा ने हुरहान सोनी (यूपी) को 6-1, 6-3 से और दूसरी वरीय अंशुमान सिंह (यूपी) ने अमन गोयल को 6-1, 6-2 से हराया।
बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के पहले दौर में दिवा भाटिया (यूपी) ने चैथी वरीय आरोही पंवार (यूपी) को 6-0, 6-2 से हराकर उलटफेर किया। शीर्ष वरीय यति बिसेन  (यूपी)  ने शांभवी रावत (यूपी) को 6-0, 6-1 से, दूसरी वरीय सासा कटियार (यूपी) ने वान्या मित्तल (यूपी) को 6-0, 6-0 से, आठवीं वरीय कशिश कांत (यूपी) ने वैष्णवी लोधी (यूपी) को 6-2, 6-1 से, तीसरी वरीय शगुन कुमारी (यूपी) ने काव्या शुक्ला (यूपी) को 6-0, 6-0 से, पांचवीं वरीय शक्ति मिश्रा (यूपी) ने हिम्मिका अमरनानी (यूपी) ने 6-0, 6-0 से हराया।
बालक अंडर-14 आयु वर्ग के पहले दौर में यूपी के ओम यादव ने सातवीं वरीय यूपी के सिद्धार्थ यादव को 6-3, 6-2 से हराकर उलटफेर किया। चैथी वरीय यूपी के अर्जुन शर्मा, प्रणव मिश्रा, आठवीं वरीय अनिकेत श्रीवास्तव, रेयान सिंह, माधव प्रकाश, पार्थ रात्रा, ने भी अगले दौर में जगह बनाई। बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के पहले दौर में यूपी की शगुन कुमारी, दिवा भाटिया, वैष्णवी लोधी, शक्ति मिश्रा, सासा कटियार, दुर्बा व कशिश कांत ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button