व्यापार

भारत में लॉन्च किया Honor 8X, जानें कीमत और सरे फीचर

नई दिल्ली: हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 8एक्स लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Honor 8X को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। ऑनर 8एक्स में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और iPhone X जैसी नॉच डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। यूजर्स को फोन में पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट सीन और एचडीआर के अलावा पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। नया ऑनर स्मार्टफोन पिछले ऑनर 7एक्स का अपग्रेडेड वेरियंट है।
Honor 8X: कीमत और उपलब्धता
भारत में ऑनर 8एक्स के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री 24 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया और ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी।
Honor 8X: स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 8एक्स में 6.5 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 397 पीपीआई है। हैंडसेट में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर है। फोन को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन ऐंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर 8एक्स का डाइमेंशन 160.4×76.6×7.8 मिलीमीटर है। फटॉग्रफी के लिए ऑनर 8एक्स में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापि्कसल सेकंडरी सेटअप है। रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750mAh बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button